SHIVPURI NEWS-घर में खेल रही एक साल की साक्षी पानी के टैंक में जा गिरी, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां खेलते समय 1 साल की बच्ची के घर मे़ बने पानी के टैंक में घिर जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनो ने बैराड़ थाने पहुंचकर दी। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनोज बाथम पुत्र स्व सज्जन बाथम उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्सेना मेरिज गार्डन के पीछे ने बताया कि सोमवार सुबह करीबन 8.30 बजे की बात मेरी भतीजी साक्षी बाथम पुत्री राहुल बाथम उम्र 1 साल घर मे खेलते खेलते पानी के भरे टैंक मे मूह के भर गिर पड़ी जिससे उसकी दम घुटकर मृत्यू हो गई जिसे लेकर हम अस्पताल गये जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने धारा 194 बीएनएस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Advertisement