Picsart 25 05 25 19 51 49 371

शिवपुरी की शांति नगर कॉलोनी में गेट का ताला तोड़ घर में घुसा चोर: परिवार ग्वालियर गया था,जेवरात सहित एक लाख नगदी पार,CCTV में कैद

Picsart 25 05 25 19 51 49 371

शिवपुरी। खबर शहर के शांति नगर कालोनी से है जहां शनिवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहनों के अलावा करीब एक लाख रुपए की नकदी भी ले गए।

चोरी की घटना उस समय हुई जब मकान मालिक चेतन कबीर अपनी पत्नी के इलाज के लिए ग्वालियर गए थे। पड़ोसियों ने सूचना दी, जिसके बाद चेतन घर लौटे। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी खंगालने पर चोर कैमरे में कैद। पीड़ित ने फिजिकल थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *