Picsart 25 04 27 13 13 17 771

बैराड़ की कल्पना को जौराई के काशीराम से हुआ प्यार: घर से भागकर रचाई शादी, थाने पहुंच सुरक्षा की मांग कर प्रेमी के साथ ससुराल चली गई

Picsart 25 04 27 13 13 17 771

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां बीते दिनों एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया था। मामले में लड़की के परिजनो की शिकायत पर बैराड़ थाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बता दे कि प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी रचाई और बीते रोज शनिवार को बैराड़ थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए है।

जानकारी के अनुसार नेहरखेड़ा गांव की कल्पना धाकड़ उम्र 19 साल बैराड़ में अपने परिजनो के साथ ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। स्कूल से छुट्टी और स्कूल जाने के दौरान कल्पना की दोस्ती काशीराम धाकड़ पुत्र कल्याण धाकड़ उम्र 21 साल निवासी ग्राम जौराई के साथ हुई। धीरे – धीरे यह की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनो एक-दूसरे ने जीवनभर साथ रहने की कसमें खाईं।

इसी प्रेम कहानी के बीच बीते 19 मार्च 2025 को कल्पना अपने घर बालों को सोता हुए छोड़ अपने प्रेमी काशीराम के साथ भाग गई। दोनो ने मुरैना क्षेत्र में जाकर कुछ समय बिताया और ग्वालियर में शादी रचाई और शादी के बाद 26 अप्रैल शनिवार को बैराड़ थाने पहुंचे जहां उन्होने ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि हम बालिग है, एक दूसरे से प्यार करते हैं, हम शादी करना चाहते थे लेकिन हमारे परिजन शादी नही कर रहे है थे काशीराम ने बताया कि लड़की का भाई और घरवाले उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसलिए हम दोनो ने घर से भागकर शादी कर ली है और जीवनभर एकदूसरे के साथ रहना चाहते है। शनिवार को थाने पहुंचकर प्रेमी-जोड़ा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

बता दे कि बयान के दौरान लड़की के परिजन थाने नहीं पहुंचे। बयान दर्ज कराने के बाद कल्पना अपने प्रेमी पति के साथ उसके गांव जौराई चली गई और दोनो बहीं रह रहे हैं। पुलिस ने लड़की को प्रेमी लड़के के साथ भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *