Picsart 25 04 27 12 44 43 681

BOLERO-CAR से शराब तस्करी कर रहा था जीतू: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार का माल किया बरामद

Picsart 25 04 27 12 44 43 681

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही करते हुए 12 पेटी देशी प्लेन शराब से भरी एक बुलरो गाडी की को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 10 लाख 60 हजार का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल 2025 की रात कस्बा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर से आरोपी जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव निवासी धर्मपुरा थाना मायापुर को बुलेरो UP93BW7710 कीमत करीब 10 लाख के व 12 पेटी शराब कुल 108 लीटर कीमत करीब 60 हजार रूपए के साथ कुल मशरूका 10 लाख 60 हजार रूपए कर आरोपी के विरुद्ध धारा 324(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इस कार्य वाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि राममसिंह भिलाला, सउनि गुलसन सोनकर, प्र.आर. जितेन्द्र रायपुरिया, प्रआर. नीतू सिंह, आर अनूप, आर. जयवीर, आर. आर. देवेश, आर बलराम, आर हेमसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *