Picsart 25 04 23 21 09 51 965

हैलो हम SP-OFFICE से बोल रहे है… आपकी FIR में धारा बढ़वाने और आरोपियों को गिरफ्तार करवाना है तो 5 हजार PHONE-PAY कर दो, FIR दर्ज

Picsart 25 04 23 21 09 51 965

शिवपुरी। खबर जिले के टोंगरा गांव से है जहांं अपराध मे धारा बढ़बाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कराने के नाम पर फरियादिया से एसपी ऑफिस शिवपुरी का कर्मचारी बनकर 5 हजार रुपये की फोन पे पर मांग करने बाले सायबर अपारधी के बिरुद्ध अपारध पंजीबद्ध किया गया।

जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल 2025 को फरियादिया रजनेश जाटव पत्नि अतर सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम टोंगरा ने अपनी लड़की के साथ गालियां देने व मारपीट करने की रिपोर्ट करने पर थाना सिरसौद पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा-115,296,351(3),3(5) बीएनएस का कायम किया गया था। उक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 18 अप्रैल को फऱियादिया के मोबाईल पर अनजान मोबाइल नंबर 9129773524, 7392893048 से फोन आया जिसने स्वयं को एसपी ऑफिस शिवपुरी का कर्मचारी बताया तथा उक्त अपराध में आरोपीगणों की गिरफ्तारी व धारा बढ़वाने के नाम पर फरियादिया से 5 हजार रूपये फोनपे करने की बोला गया।

जिस पर से आज बुधवार को फरियादिया द्धारा थाना सिरसौद पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर उक्त मोबाइल धारकों के द्वारा प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी करने पर धारा 318(4),319(2) बीएनएस के तहत कायम किया गया है सिम धारक आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *