SHIVPURI NEWS-साली और बच्चे के साथ पोहरी जा रहे युवक की BIKE शिक्षा विभाग के BEO की कार में भिड़ गई, मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर शहर के गुना बायपास से है जहां पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोलारस के शिक्षा विभाग के बीईओ राहुल भार्गव की कार की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अनिल आदिवासी उम्र 30 साल की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनिल अपनी साली लीला आदिवासी और एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर पोहरी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही BEO की कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में लीला आदिवासी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
BEO राहुल भार्गव ने बताया कि वे अपनी मां के साथ कार (MP08 ZC 2110) में कोलारस जा रहे थे। सामने से तेज गति से आ रही बाइक उनकी लेन में आकर टकरा गई। हादसे के बाद उन्होंने अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लीला आदिवासी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।