swatantrashivpuri 7

SHIVPURI NEWS-7 लाख 20 हजार की स्मैक के साथ निरपत रावत को पुलिस ने दबौचा

swatantrashivpuri 7

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाने से है जहां पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक 36.32 ग्राम कीमती 7 लाख 20 हजार रुपये के साथ आरोपी निरपत रावत को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर से पुलिस हवाई पट्टी नर्सरी के पास लुधावली से आरोपी निरपत रावत पुत्र धरमू रावत उम्र 47 साल निवासी बिलोकला हाल रातौर रोड फतेहपुर थाना कोतवाली के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 36.32 ग्राम कीमती लगभग 7 लाख 20 हजार रुपये के साथ आरोपी निरपत रावत को गिरफ्तार कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में रत्नेश सिंह यादव, उनि सपना रावत, सउनि केदार सिह, दीपचंद्र, प्रआर. विनय सिह, प्रआर सुनील भार्गव, प्रआर आदेश धाकड, प्रआर मोहन सिह चौहान, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, आर बदन सिंह, आर दिनेश सिंह, आर मनोज गौड, आर रणवीर शर्मा, आर मिथुन कुशवाह, आर राघवेन्द्र, आर मधुर श्रीवास्तव थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *