Picsart 25 03 07 17 10 16 756

खेत पर सो रहे किसान का अपहरण, मारपीट कर लूट, बेटे को फोन कर 1 लाख की फिरौती की मांग, सरपंच पुत्र सहित 5 पर FIR

Picsart 25 03 07 17 10 16 756

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहाँ अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साजोर में खेत पर रखवाली कर रहे बुजुर्ग को कुछ लोग गाड़ी में ले जाकर अपहरण कर ले गए वहीं जंगल में ले जाकर उसकी जेब में रखे 4500 रुपए लूट लिए। इसके बाद बेटे को फोन लगाकर एक लाख रुपए की डिमांड भी की।

जानकारी के अनुसार महेश लोधी पुत्र आसाराम लोधी निवासी ग्राम साजोर थाना अमोला ने बताया कि 6 मार्च 2025 की रात करीब 11 बजे वह खेत पर रखवाली कर रहा था तभी गांव के रोहित लोधी पुत्र फेरन लोधी, वीरू लोधी, सोनू शिवहरे पुत्र पप्पू निवासी ग्राम सिरसौद आए और गाड़ी में डालकर जंगल में ले गए। इसी दौरान उन्होंने जंगल में मारपीट की साथ ही जेब में रखे 4500 रुपए छीन लिए और घर पर फोन लगाकर 1 लाख रुपए की मांग भी की।

जिसके बाद जैसे तैसे जंगल में से भाग कर में अपने घर पहुंचा और परिजनों को बात बताई. इसके बाद थाने पर शिकायत की थाने पर अपहरण और लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया हैं। जिसकी शिकायत आज परिजनों ने एसपी से की और न्याय की मांग की है।

मामले मे अमोला पुलिस के अनुसार जेसीबी का वीडियो बनाने पर हुए इस विवाद में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *