SHIVPURI NEWS- घर के आंगन में वाथरूम करने गई 19 साल की विवाहिता को पकड़कर गांव के ही युवक कर डाली गंदी हरकत, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम कार्या से है जहां वाथरूम करने गई 19 साल की विवाहिता के साथ गांव के ही युवक ने गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। पीडिता की शिकायत पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कार्या गांव की रहने बाली 19 बर्षीय विवाहिता ने अपने पति के साथ थाने पहुँचकर बताया कि शुक्रवार रात के करीब 8 बजे जब उसके पति कमरे में सो रहे थे। तभी पीडिता वाथरूम करने के लिए बाहर आंगन में गई थी तभी गांव का ही उमराज आदिवासी आया और बुरी नीयत से देखते हुए पीडित को दोनो हाथो से पकड़कर सीना दबाया।
पीडिता ने बताया कि उसके चिल्लाने के बाद जब उसका पति और जैठ आ गए जिन्हे देख आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद पीडित ने पूरी घटना पति और जेठ को बताई और शनिवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।
