SHIVPURI NEWS-कच्चे मकान में आग भड़कने से लाखों का नुकसान

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार गांव से है जहां सोमवार रात कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना में सुरेश रजक के घर में रखा 8 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल भूसा पूरी तरह जल गया। इसके अलावा दो कूलर और अन्य घरेलू सामान भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया।
इस आगजनी से परिवार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
