Picsart 25 02 23 20 23 01 587

SHIVPURI में पुलिस ने दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

Picsart 25 02 23 20 23 01 587

शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां फिजिकल पुलिस ने लावारिस हालत में मिली 2 नावालिग वालिकाओं उम्र 3 साल एवं 4 साल के परिजनों की तलाश कर बालिकाओं को परिजन को सुपुर्द किया है।

रविवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सईसपुरा मीट मार्केट में दो नावालिक वच्चियाँ गुम होकर रो रही है जिस पर से पुलिस थाना फिजीकल शिवपुरी के द्वारा बच्चियों को सईसपुरा मीट मार्केट से लेकर थाना आये व उनके परिजनों की तलाश संपूर्ण थाना क्षेत्र शिवपुरी में की गई एवं थाना कोतवाली एवं थाना देहात व कंट्रोल शिवपुरी को सूचना दी गई वाद नावालिक वच्चियों की माँ एवं परिवाजन को ढूँडकर बच्चियों की माँ निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी को दोंनो बच्चियों को सुपुर्द किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव ,सउनि वलवीर सिंह कौरव , विजय सेंगर , पुष्पेन्द्र रावत, जीतेन्द्र धाक़ड, रानी तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *