Picsart 25 02 23 19 12 37 739

SHIVPURI NEWS – SDOP ने किया खनियाधाना थाने का औचक निरीक्षण: मुस्तैदी से गस्त करने के निर्देश

Picsart 25 02 23 19 12 37 739

शिवपुरी। रात्रि गस्त अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज रात्रि मे एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना खनियाधाना का औचक निरीक्षण किया ।

जानकारी के अनुसार शनिवार – रविवार की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया । रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये।

एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पर निम्न बिंदुओं को चैक किया ।

  1. थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और टीप अंकित की,सभी vcnb अपडेट हैं।
  2. बुलाए जाने पर थाना प्रभारी उपस्थित थाना आए जिनसे आगामी सप्ताह में होने वाली केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी की जनसुनवाई के संबंध में चर्चा की।
  3. थाने की हवालात चेक की,कोई बंदी नहीं पाया गया।
  4. थाने की साफ सफाई ठीक थी, और अच्छी व्यवस्था के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।
  5. रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए।
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *