कोटा झांसी हाईवे पर होटल के कमरे में फांसी से लटकता मिला मनीष, घर से झगडा कर निकला था

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के भेड फार्म के पास कोटा झांसी हाईवे के किनारे से आ रही है। जहां एक युवक ने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के भेड फार्म के पास कुछ दिनों से एक होटल बंद पडा था। आज बंद पड़े अपने पर राजू रावत अपने होटल के पास बने देव स्थान पर पूजा के लिए पहुंचा था। पूजा करने के बाद जब वह अपने होटल के अंदर गया तो उसे होटल के कमरे में रस्सी पर लटका हुआ एक शव दिखाई दिया इसकी सूचना तत्काल कोलारस थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक की पहचान बेहटा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मनीष ओझा बेटे ओमप्रकाश ओझा के रूप में हुई।
बताया गया है कि मनीष ओझा बीते रात घर से झगड़ कर निकला था। जिसका शव होटल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला युवक शराब का भी आदि बताया गया है। युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।