20250210 205238

SHIVPURI में CAR में लगे LPG में भड़की आग: पास में खड़ी स्कूटी चपेट मे आने से जलकर राख, 2 झुलसे

20250210 205238

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ौदी से आ रही है जहां सोमबार को एक कार में लगे एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। हादसे में कार मालिक यतीश जैन उम्र 55 साल और उनके परिचित विकास तिवारी उम्र 40 साल बुरी तरह झुलस गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना उस समय हुई जब यतीश जैन अपनी कार से विकास तिवारी के घर आए थे। विकास कार के पिछले हिस्से में लगे स्पीकर की मरम्मत कर रहे थे और यतीश कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक कार की डिग्गी में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार के साथ-साथ पास खड़ी एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई।

सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यतीश जैन की कार और स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *