20250209 195158

SHIVPURI में अवैध खनन कर रहे 3 हाइवा डम्पर जब्त

20250209 195158

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र से है जहां अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने सुरवाया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर से तीन ओवरलोड हाइवा डंपरों को पकड़ा है। इन डंपरों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी।

जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि शनिवार की रात को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि तीनों डंपर चालकों के पास रॉयल्टी के कागजात मौजूद थे, लेकिन वे नियमों का उल्लंघन करते हुए अधिक मात्रा में रेत का परिवहन कर रहे थे।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए सभी वाहनों को सुरवाया थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया है। खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इन वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब इस मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेजा जाएगा, जहां अर्थदंड की राशि तय की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *