Picsart 25 02 08 21 15 05 423

SHIVPURI में TEACHER की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने ट्रेन के आगे कूंदकर किया था सुसाईड: शिक्षक निलंबित

Picsart 25 02 08 21 15 05 423

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से जहां छात्र के सुसाइड मामले में अब शिक्षक पर कार्रवाई की गई है। यहां शिक्षक की कथित प्रताड़ना से तंग आकर 12वीं कक्षा के 18 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। मामले में आरोपी शिक्षक विनोद सिकरवार को पहले गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।

लोधी मोहल्ले के बंटी धाकड़ ने 22 जनवरी की शाम को कोलारस रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।आत्महत्या से पहले बंटी ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें कुदोनिया शासकीय स्कूल के शिक्षक विनोद सिकरवार पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने बताया कि शिक्षक ने उसे जबरन शराब पिलाई, मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

मृतक छात्र ने वीडियो में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उसकी तरह और भी बच्चे आत्महत्या कर सकते हैं। परिजनों की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया। 3 फरवरी को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उपजेल में भेज दिया गया। अब शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुदौनिया माफी में पदस्थ शिक्षक को थाना कोलारस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *