Picsart 25 02 06 20 37 16 858

SHIVPURI के रहने बाले CRPF जवान अतीक अहमद की BHOPAL में उपचार के दौरान मौत

Picsart 25 02 06 20 37 16 858

शिवपुरी। जिले के खोड़ से रहने बाले, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात CRPF हवलदार अतीक अहमद खान की डेंगू से मौत हो गई। बुधवार रात 9:30 बजे भोपाल के निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद की एक माह पहले अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती जांच में मलेरिया फेल्सीफेरम की पुष्टि हुई, बाद में डेंगू की भी पुष्टि हुई। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की जानकारी दी। एक माह तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया।

गुरुवार को भोपाल से एम्बुलेंस द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव खोड़ लाया गया। CRPF के एक दर्जन से अधिक जवान भी साथ आए। अंतिम संस्कार से पहले जवानों ने सलामी दी और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *