Picsart 25 02 04 20 17 09 245

POHARI तहसील के रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ बाबू दुर्गेश सिंह भदौरिया का रिश्वतखोरी का AUDIO वायरल

Picsart 25 02 04 20 17 09 245

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी तहसील से आ रही है जहां पोहरी में तहसील के बाबू का रिकॉर्ड शाखा से पुराना रिकॉर्ड निकालने के एवज में रिश्वत बसूलने की ऑडियो रिकोर्डिंग शोशल मीडिया पर बायरल हो रही है जिसमें बाबू द्वारा रिकॉर्ड देने के एवज में 500 रूपए की मांग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कॉल रिकोर्डिंग में बात कर रहा है किसान सूरज पाल है जोकि पोहरी तहसील की रिकोर्ड शाखा में पदस्थ बाबू दुर्गेश सिंह भदौरिया से बात कर रहा है। सूरज पाल निवासी ग्राम शकतपुर ने बताया कि बीते 24 जनवरी को वह सर्वे नं क्रमांक 466,467,474,573 की पुरानी नकल और नामांतरन पंजी निकालबाने के लिए तहसील गया था। जहां पदस्थ बाबू ने उसे दुर्गेश भदौरिया ने पुराना रिकॉर्ड 2 दिन में निकालकर देने की बात कही थी और निकालने के एवज में 300 रूपए की मांग की।

सूरज ने बताया कि 300 रूपए देने के बाद दुर्गेश बाबू ने उसे 8 दिन तक चक्कर कटवाए और फिर उससे आज 200 रूपए की मांग और करते हुए आवेदन लगाने की बात कही। सूरज ने बताया कि 200 रूपए देने के लिए बाबू द्वारा कॉल पर कहा जा रहा है कि “बाबू को दे देना” जबकि 300 रूपए की रिश्वत खुद दुर्गेश भदौरिया ने ली थी और 200 तहसील के कोटवार आजाद खान को देने की कहकर स्वंय रखता है। जिसकी रिकोर्डिंग सूरज ने अपने फोन से कर ली।

हालांकि स्वतंत्र शिवपुरी इस वायरल ऑडियो रिकोर्डिंग की पुष्टी नही करता है।

इनका कहना है
पोहरी तहसील ही नही जिलेभर में इस प्रकार से किसानों को लूटा जा रहा है,तहसील केंद्रों पर भ्रष्टाचार बुरी तरह चल रहा है किसानों बुरी तरह त्रस्त है इस मामले में हमारे द्वारा कलेक्टर शिवपुरी को अवगत करा दिया है जांच के बाद उक्त बाबू पर कार्यवाही करने का आश्वासन कलेक्टर महोदय ने दिया है।
बृजेश धाकड़, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *