Picsart 25 01 31 19 58 25 259

नौकरी के नाम पर बेटे ने पिता से हड़पे 14 लाख,बापिस मांगने पर किया इंकार,कर्ज में डूबे पिता ने रची अपहरण की साजिश

Picsart 25 01 31 19 58 25 259

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है जहां खोरघार में कर्ज में डूबे पिता ने बेटे से पैसे निकलवाने को लेकर अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची जिसका पर्दाफास शुक्रवार को एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया ने किया है।

जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि होतम सिंह यादव उम्र 50 बर्ष निवासी खोरघार का खेत की रखवाली करते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर फिरौती में 6 लाख रुपये की मांग कर मारपीट की जा रही है। जहाँ सूचना के बाद एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में टीम गठित की ओर क्षेत्र की घेरावन्दी की गई। इस दौरान अपह्रत के बेटे साहब सिंह ने बताया कि पिता ने अपने मोबाइल से छोटे बेटे राजेन्द्र को फोन कर सतनवाड़ा जंगल मे अपहरण करके ले जाना बताया। पुलिस ने तत्काल लोकेशन निकाली ओर सिरसौद सतनवाड़ा,गोपालपुर थाना की अलग-अलग टीम रवाना की गई।

जहा पुलिस ने अपह्रत होतम सिंह को झिरना सरकार मंदिर से ढूंढ निकाला व परिजनों के सुपुर्द किया। पिता ने बताया कि उसके छोटे बेटे ने भुसाबल में बाबू की नौकरी लगने के नाम पर लगातार उससे लाखो रुपये हड़पे। पिता ने कर्ज कर बेटे को पैसे दिये जब पिता ने बापिस रुपये मांगे तो उसने इनकार कर दिया। जहा कर्जदारों के दबाब में आकर पिता ने अपहरण की झूठी साजिश रची जिससे दबाब बनाकर उसके बेटे से रुपये बापिस मिल जाये।

जहा एसडीओपी के नेतृत्व में साजिश का खुलासा हुआ। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया,सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला,प्रधान आरक्षक सन्तोष बैस, बाबूलाल नागर,सोनू रजक,ब्रजेन्द्र गुर्जर,आरक्षक मुकेश परमार,उपनिरीक्षक विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर,उपनिरीक्षक सुनील राजपूत थाना प्रभारी सतनवाड़ा व पुलिस बल की अहम भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *