SHIVPURI NEWS- पर्यटकों के भ्रमण के लिए कल से खुलेगा नेशनल पार्क

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में आज से पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में सेलिंग क्लब तक प्रवेश के लिए गेट नं. 01 से प्रवेश करना होगा। जिसमें सेलिंग क्लब प्रांगण तक पर्यटको के लिये पार्क भ्रमण रहेगा तथा पर्यटकों को टाइगर सफारी के लिए भरकुली गेट से प्रवेश मिलेगा। पार्क भ्रमण हेतु निर्धारित समय पर पर्यटक सेलिंग क्लब एवं टाइगर सफारी का लुफ्त उठा सकेगें।
टाइगर सफारी के लिए 750 रुपए शुल्क रहेगा।
सेलिंग क्लब के लिए शुल्क
माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि सेलिंग क्लब पर्यटन स्थल के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा जिसमें अधिकतम चार सदस्य चालक सहित हो,पार्क प्रबंधन से पंजीकृत वाहन के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है और जीप, कार या जिप्सी, अधिकतम 6 सदस्य चालक सहित होने पर पार्क प्रबंधन से पंजीकृत वाहन के लिए 250 रुपए और पार्क प्रबंधन से पंजीकृत वाहन के लिए ₹300 शुल्क निर्धारित किया गया है।