सूबेदार अरुण प्रताप सिंह लाइन अटैच: चलान के दौरान युवक से मारपीट करने का VIDEO हुआ था वायरल, आज समाज ने सौंपा था ज्ञापन

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय ये आ रही है। जहां रावत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। बता देे कि बीते दिनों शहर में यातायात थाना के बाहर चालान को लेकर पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसके विरोध में मंगलवार को रावत समाज ने ज्ञापन देते हुए मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मितौजी गांव के रहने वाले परमाल रावत का चालान को लेकर शिवपुरी यातायात थाने में विवाद हो गया था। इस विवाद में सूबेदार अरुण जादौन ने कोतवाली में परमाल रावत के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। लेकिन 11 दिन बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें परमाल रावत के साथ सूबेदार अरुण यादव मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में सूबेदार अरुण जोदौन परमाल रावत को लात और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए। इसके बाद रावत समाज ने परमाल को न्याय दिलाने के लिए आज कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा।
रावत समाज के लोगों का कहना है कि परमाल रावत एक किसान है, जो खेती के लिए बीज लेने शिवपुरी आया था। पुलिस ने उसे यातायात थाने के सामने रोका और चालान के नाम पर 500 रुपए मांगे। जब परमाल ने पैसा न होने की बात कही, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उसके खिलाफ झूठी एफआईआर कर दी। अगर 5 जनवरी तक परमाल को न्याय नहीं मिलता है तो रावत समाज को दूसरे समाज और किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा।
ज्ञापन के बाद लाइनअटैच
