SHIVPURI NEWS-शराब पीकर घर पहुंचे पिता ने किया झगड़ा: बेटी ने खाया जहर,हालत गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के ननदवारा गांव से आ रही है जहां शनिवार रात पिता को शराब के नशे में धुत्त देख 16 साल की बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रविवार की सुबह जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज करा रहे पिता ने बताया कि उसके घर पर शराब पीकर आने से झगड़ा होता था। वह कभी-कभार छुपकर शराब पी लेता था। रविवार को गांव के कुछ दोस्तों के साथ उसने ज्यादा शराब पी ली थी।
इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो उसकी बेटी और उसकी मां को गुस्सा आ गया। बेटी ने घर में रखी चूहे मारने का जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अभी किशोरी की हालत स्थिर बनी हुई है।
Advertisement