POHARI NEWS-गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ पोहरी में धरना प्रदर्शन: शाह से माफी की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी मुख्य चौराहे से आ रही है जहां शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में आदिवासी समाज, भीम आर्मी और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। पोहरी चौराहे के मुख्य चौराहे पर ग्रह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं गृह मंत्री से मांफी मांगने सहित इस्तीफे की मांग की गई।
इस दौरान भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष बकील चौधरी एवं आदिवासी विकास ने कहा कि अमित शाह ने गलत बयान देकर बाबा साहब का अपमान किया है। वह भूल गए कि जिस संसद में वह गलत बयान दे रहे हैं वह पद भगवान ने नहीं बल्कि डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने उन्हें दिया है।
उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी ने कहा कि आज भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को मानने को मंजूर नहीं है। देश संविधान से चलेगा ना कि संघ के विधान से। ग्रह मंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।