Picsart 24 11 29 20 09 34 663

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मजार बनाने की चल रही थी तैयारी: बजरंग दल ने किया प्रदर्शन,प्रशासन ने हटाया

Picsart 24 11 29 20 09 42 389

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौआ से आ रही है। जहां मंदिर की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने पर मंदिर के महंत और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने उसका बिरोध शुरू कर दिया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन भूमि से अतिक्रमण को हटाया।

जानकारी के अनुसार बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति ने बताया ​कि ककरौआ के प्रसिद्ध लठियाखेरे बाले हनुमान मंदिर के पास ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भूमि पर बाउंड्री के साथ साथ झोंपड़ी बना दी थी। जिसकी सूचना बीते एक सप्ताह पूर्व तहसीलदार को आवेदन के माध्यम से मंदिर समी​ति के सदस्यों ने दी थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर बीते रोज गुरूवार को शाम 6 बजे मौके पर पहुंचे। प्रिंस ने बताया कि हमें ज्ञात हुआ कि भूमि पर ​अतिक्रमण कर मजार बनाने की तैयारी की जा रही थी। इसके पहले भी मंदिर के पास इस तरह से कब्जा कर मजार का निर्माण किया जा चु​का है।

इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर नारेवाजी की और प्रदर्शन किया सूचना के बाद तहसीलदार प्रभारी गोवर्धन बृजेश शर्मा व थाना प्रभारी गोर्वधन रविंद्र कुशवाह मय अम्ले के मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाया और चेतावनी दी।

इस दौरान विहिप बजरंग दल के दिलीप मरैया,सोनू व्यास,अंकित गुप्ता,​प्रिंस प्रजापति,राघवेंद्र वंसल,विवेक जैमिनी,सुनील राजौरिया,विष्णु शर्मा,राहुल शर्मा सहित आधा सैंकड़ा की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *