Picsart 24 11 24 17 40 05 364

SHIVPURI में टोल प्लाजा पर ड्यूटी करने जा रहे युवक की BIKE रोककर मारपीट: मोबाईल और पैसे छीने

Picsart 24 11 24 17 40 05 364

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना से आ रही है। जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोलप्लाजा पर शनिवार की रात ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार युवक को रोककर तीन अज्ञात लोगों ने पैसे-मोबाइल छीनकर मारपीट कर दी। युवक ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी क्षेत्र के साखनौर निवासी अंकेश पिता विशन लोधी उम्र 23 साल ने बताया कि शनिवार रात वह घर से पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर ड्यूटी करने के लिए निकला था। इस दौरान रिजौदा के पास भैंसासुर की घाटी में साढ़े 11 बजे तीन लोगों ने उसकी बाइक को रोक लिया।

तीनों ने मिलकर जेब रखे 720 रुपए निकाल लिए और साढ़े 13 हजार का मोबाइल भी छीन लिया था। बाद में तीनों ने उसकी लाठी-डंडे से मारपीट भी कर दी। इसकी शिकायत उसने रात में ही लुकवासा चौकी में दर्ज करा दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *