20241003 202619

घट स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्रा शुरू: राजराजेश्वरी नागेश्वरी मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

20241003 202619

शिवपुरी। जिले में घट स्थापना के साथ गुरुवार से शारदीय नवरात्रा शुरू हो चुकी है। शहर के फिजिकल क्षेत्र से माता की सुंदर प्रतिमाओं को मदिंर और पांडालों में ले जाने का सिलसिला बुधवार की दोपहर से ही शुरू हो चुका था। जो आज गुरुवार तक चलता रहा। नवरात्रा के पहले दिन से लोग सुबह से ही शहर के अति प्राचीन मंदिरों राज-राजेश्वरी दरबार, काली माता मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, कैला माता मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध मातारानी के मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लगे। यहां माता के मंदिरों को फूल और लाइटिंग से सजाया गया हैं। मां भगवती की पूजा अर्चना का क्रम अगले 9 दिनों तक चलेगा। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर गरबा के आयोजन भी किए गए है।

नवरात्रि के पहले दिन से ही जिले के ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों में शुमार होने वाले 400 साल पुराने राजराजेश्वरी नागेश्वरी माता मंदिर पर भक्तों का मेला देखा जाने लगा हैं। सुबह से ही महिला भक्तों की कतार देखी जा रही थी। बताया जाता है कि नाग नागेश्वरी और राजराजेश्वरी दो बहनों की स्वयंभू प्रतिमाएं सिंधिया स्टेट कालीन है। ग्रीष्मकालीन राजधानी में सिंधिया परिवार ने न सिर्फ नवरात्रि के दौरान पूजा-अर्चना की, बल्कि अपने राजसी सम्मान के साथ-साथ दैनिक पूजा की जिम्मेदारी भी राजपरिवार ने निभाई। फिलहाल यहां गोस्वामी परिवार द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रा पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *