20241001 215659

POHARI NEWS-परिजन सोते रहे: चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी किए पार

20241001 215659
20241001 215659

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के सामने से है जहाँ बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। परिवारजनो को चोरी की घटना का पता सुबह चला जब पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी तभी उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। चोर घर में रखा कीमती सामान समेट कर फरार हो गए।पोहरी थाना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अशोक शर्मा निवासी पोहरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 12 बजे थाना पहुँचकर बताया कि वह 30 सितम्बर को रात 1 बजे सो गए थे तभी करीब 4:30 बजे पड़ोसी का फोन आया की पूरी तरफ से कोई भागता हुआ आया है आप अपने छत पर जाकर देखो जब उठकर देखा तो दरबाजे व अलमारी का ताला टूटा पड़ा मिला ओर सामान विखरा पड़ा मिला।

जहाँ अलमारी में रखा सोने का हार,4 चुडिया,अंगूठी,कानो के फूल,पायल,चांदी की करधौनी सहित 45500 नगदी अज्ञात चोरी कर ले गये। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर से मंगलवार को 12 बजे अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *