सियाचीन में शहीद हुए अमर शर्मा के घर पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिजनों ने मिलकर बंधाया ढांढस

शिवपुरी। शिवपुरी के सपूत अमर शर्मा का 26 अक्टूबर निधन हृदय गति रुक जाने से उस वक्त हो गया था। जब वह सियाचिन में -30 डिग्री में देश की सीमा सुरक्षा के लिए तैनात थे। 28 अक्टूबर को शहीद अमर शर्मा का ग्रह ग्राम में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था। इसी कड़ी में आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को वीर सपूत अमर शर्मा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह शहीद अमर शर्मा के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे। देश की सुरक्षा एकता और अखंडता के लिए हमारे शिवपुरी का होनहार जवान सीमा पर शहीद हो गया। उसके लिए हम शोक है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। उनके सहयोग की जिम्मेदारी हम सभी की है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर शहीद अमर शर्मा के परिवार को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से मदद की जाएगी। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।