SHIVPURI में रपटा पार करते वक्त BIKE सहित बहे 2 युवक BIKE छोड़ तैरकर बचाई जान

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां के भड़ोता-देहरदा मार्ग के बीच सिंध नदी के रपटे को पार करते समय दो बाइक सवार बह गए थे। बाद में कुछ देर बाद दोनों युवकों ने तैर कर अपनी जान बचाई। घटना आज शाम 4 बजे के लगभग की बताई गई है।
जानकारी में अनुसार आज बाइक पर सवार होकर दो युवक भड़ोता से देहरदा गणेश की ओर जा रहे थे इसी दौरान सिंध नदी के रपटे के ऊपर से बहते पानी में बाइक उतार दी थी। इस लापरवाही के चलते दोनों बाइक सवार नदी में बाइक सहित बह गए।
बताया गया है कि दोनों बाइक सवार तैरना जानते थे इसके चलते दोनों ने अपनी जान बचा ली लेकिन उनकी बाइक नदी में ही डूब गई थी। दोनों युवक कौन थे इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। लेकिन बाइक के साथ दोनों युवकों का रपटे से बहने का वीडियो सामने आया है।
Advertisement