शिक्षिका अपने पति के साथ नातिनी को देखने जा रही थी,रास्ते में बाईकर्स बदमाशों ने कट्टे का बट मारा और लूट लिया

खनियांधाना। खबर जिले के ​खनियांधाना क्षेत्र के तहरी गांव से आ रही है। जहां एक महिला शिक्षक और उसके पति के साथ दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की है। महिला शिक्षक का पति पत्नी को स्कूल से लेकर खनियाधाना की ओर जा रहा था। बदमाशों ने पति के सिर पर कट्‌टे के बट से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने महिला शिक्षक और पति की शिकायत पर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम तेरही निवासी लाल साहब यादव ने बताया कि उसकी पत्नी कमलेश यादव शासकीय प्राथमिक विद्यालय तेरही में प्राथमिक शिक्षक है। वह अपनी पत्नी के साथ 3 नवंबर को शाम 6 बजे के लगभग अपने गांव से बाइक पर सवार होकर खनियाधाना के लिए बीमार नातिन को देखने के लिए निकला था। जेरा घाटी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

बदमाश ने कट्टे का बट सिर पर मारा
एक बदमाश ने हवाई फायर करते हुए मुझे पकड़ लिया। दूसरे बदमाश ने भी हवाई फायर कर पत्नी को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों बदमाशों के साथ झूमाझपटी भी हुई, लेकिन एक बदमाश ने कट्टे के बट से सिर में मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद दूसरे बदमाश ने पत्नी से बैग छीनते हुए उसके पेट में लात मार दी। वह भी जमीन पर गिर गई। दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

लाल साहब यादव ने बताया कि उसकी पत्नी के बैग में 17 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल और स्कूल के जरूरी कागजात रखे हुए थे। उन्हें भी लेकर बदमाश फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने खनियाधाना थाना में पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन घटनाक्रम उनके अनुसार नहीं लिखा। पुलिस जांच की बात कह रही है।

खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी ने कहा कि दंपती ने शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *