SHIVPURI NEWS – पोषण आहार का वितरण न किए जाने पर दशरथ गोस्वामी FIR

शिवपुरी। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोहरी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भर्ती मरीजों अथवा प्रसूताओं को मिलने वाले पोषण आहार के संबंध में वार्डों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पोषण आहार (लड्डू) वितरण कार्य में लापरवाही बरतने पर दशरथ गोस्वामी निवासी ग्राम ग्वालीपुरा के विरूद्ध अपराध धारा 318 (4) बीएनएस का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोहरी के निरीक्षण के दौरान भर्ती प्रसूताओं राजकुमारी पत्नी गणेश आदिवासी निवासी मड़खेडा, ललिता पत्नी अनारसिंह आदिवासी निवासी ग्राम दौरानी से पूछ गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमे पोषण आहार में मिलने वाले लड्डू वितरण नहीं किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोहरी में भोजन बनाने एवं वितरण करने का कार्य दशरथ गोस्वामी निवासी ग्वालीपुरा के द्वारा किया जाता है।
दशरथ गोस्वामी के द्वारा कई दिनों से प्रसूताओं को पोषण आहार का वितरण नहीं किया जाकर उनके स्वास्थ के साथ खिड़वाड़ किया गया है। दशरथ गोस्वामी ने पोषण आहार वितरण ना करते हुए उसकी राशि का गबन कर अपना लाभ कमाने के आशय से बेईमानी पूर्वक उपयोग कर लिया है। जिसके तहत दशरथ गोस्वामी निवासी ग्वालीपुरा थाना पोहरी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के कार्यवाही की गई है।
