20240925 213305

SHIVPURI NEWS – जिलेभर में सोयाबीन के पंजीयन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित

20240925 213305

शिवपुरी। खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक सोयाबीन के पंजीयन के लिए 12 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है।

निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में सेवा सहकारी संस्था लालगढ़, सेवा सहकारी संस्था कोटा, विपणन सहकारी संस्था पोहरी, सेवा सहकारी संस्था बैराड़, विपणन सहकारी संस्था कोलारस, सेवा सहकारी संस्था लुकवासा, सेवा सहकारी संस्था बदरवास, सेवा सहकारी संस्था कुटवारा, सेवा सहकारी संस्था अकाझिरी, विपणन सहकारी संस्था पिछोर, विपणन सहकारी संस्था खनियांधाना एवं सेवा सहकारी संस्था टीला शामिल है।
सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों ‌द्वारा पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति जमा कराना होगी। उपार्जन समितियों द्वारा किसानों के इन दस्तावेजों को प्रिंट कर संरक्षित रिकॉर्ड में रखा जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *