20240924 190718

SHIVPURI NEWS-आवस योजना का लाभ न मिलने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की रोजगार सहायक की शिकायत

20240924 190718

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां पोहरी जनपद के दो गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। विलौआ पंचायत और खरवाया पंचायत के नौगांव और तिघरा गांव के ग्रामीणों ने रोजगार सहायकों पर आवास योजना का लाभ न दिलवाए जाने के आरोप लगाया है।

जानाकरी के अनुसार विलौआ पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 50 परिवारों को आवास योजना से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने आवास योजना के तहत आवेदन भी किए थे। लेकिन उन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जबकि गरीब लोगों की जगह रोजगार सहायक ने ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभ दे दिया है। जिनके नाम अच्छी जमीन और मकान है। ऐसे में रोजगार सहायक आवास के नाम पैसों की मांग कर रहे है। पैसा नहीं देने पर रोजगार सहायक आवास योजना का लाभ नहीं दे रहे है।

बता दे कि इधर खरवाया पंचायत के ग्रामीणों का का कहना है कि पंचायत में पांच गांव आते हैं। लेकिन रोजगार सहायक ने पंचायत के दो गांव नौगांव और तिघरा में आवास योजना का सर्वे ही नहीं किया। जिससे दोनों गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका हैं। दोनों गांव के ग्रामीण कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। इसकी शिकायत पोहरी जनपद में भी कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। दोनों पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर से दोनों रोजगार सहायक पर कार्यवाही और जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग कलेक्टर से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *