20240924 190646

SHIVPURI में पत्थर पर पटककर 10वीं के STUDENT की हत्या: परजिनों ने किया चक्काजाम,FIR

20240924 190646

शिवपुरी। खबर बड़ौदी क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते से आ रही है। जहां घर से स्कूल से निकले 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की मंगलवार 24 सितंबर को हत्या कर दी गई। छात्र घायल अवस्था बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते पर खेत किनारे मिला था। जब तक लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तब तक उसने दम तोड़ दिया था। सूचना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। देहात पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने घोड़ा चौराहा पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। तब कहीं परिजन सड़क से हटने को राजी हुए। गौरतलब है कि छात्र के साथ एक अन्य छात्र अपना मुंह छिपाते हुए स्कूटी पर सवार होकर जाता हुआ दिखाई दिया हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी का रहने वाला 16 वर्षीय मिलन धाकड़ पुत्र अनिल धाकड़ शहर के विद्यापीठ स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र था। आज (24 सितंबर) सुबह 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। लेकिन आठ बजे वह घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते कन्हैया राजपूत के खेत किनारे लल्लू राम के द्वारा देखा गया। मौके पर मौजूद लल्लू राम छात्र को अन्य लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

जब घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। तो उसे सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा। जिसमें छात्र स्कूटी पर सवार होकर अपने एक अन्य स्कूली छात्र के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, स्कूटी पर पीछे बैठा छात्र अपने मुंह को रूमाल ढके हुए था। हालांकि, अभी पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। बताया गया हैं कि घायल छात्र की स्कूली ड्रैस पहचान कर छात्र को ऑटो में रखकर पहले विद्यापीठ स्कूल ले जाया गया। लोगों का कहना है कि पहले स्कूल इसलिए ले जाया गया था। ताकि छात्र की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया जा सके। लेकिन स्कूल में छात्र को पहचानने से इनकार था। इसके बाद छात्र को मददगार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

लेकिन इससे पहले उसने दम तोड़ दिया था। गौरतलब है कि बाद में स्कूल के शिक्षक प्रयाग नारायण शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, स्कूल प्रबंधन की ओर से मदद न करने पर भड़के लोगों ने शिक्षक के साथ धक्कामुक्की कर दी। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। छात्र घायल अवस्था बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते खेत किनारे मिला था। बता दें कि छात्र के पास लहूलुहान एक पत्थर मिला हैं। जिसे छात्र मिलन के ऊपर पटका गया हैं। इससे पहले मिलन स्कूटी से जाता हुआ CCTV में कैद हुआ हैं। उसके साथ स्कूटी पर एक अन्य छात्र भी सवार दिखा हैं लेकिन छात्र कपडे से अपना मुंह छिपाते हुए कैमरे में कैद हुआ हैं। सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *