कर्नाटक से कानपुर जा रहे सुपारी से भरे ट्रक को GST टीम ने पकड़ा: 2 लाख 45 हजार की लगाई पेनाल्टी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे से जीएसटी की टीम ने सुपारी से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में बिना जीएसटी चुकाए सुपारी भरकर ले जाया जा रहा था। जीएसटी की टीम ने ट्रक को जब्त कर कोलारस थाना पुलिस के सुपुर्दगी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक में सुपारी भरकर कर्नाटक से कानपुर पानमसाला फैक्ट्री ले जाया जा रहा था। लेकिन इसकी भनक जीएसटी टीम को लग गई थी। इसके बाद जीएसटी की टीम ने ट्रक को पकड़ा था।
जीएसटी अधिकारी जया ने बताया कि जीएसटी चोरी कर ट्रक में सुपारी भरकर ले जाए जा रहा था।
ट्रक में 120 क्विंटल से अधिक 175 सुपारी की बोरियों है। जिसपर 2 लाख 45 हजार रूपए की पेनाल्टी लगाई गई।
Advertisement