SHIVPURI NEWS-भरभराकर छत गिरने से मलवे में दवे दंपत्ति: ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां पुराना थाना किला क्षेत्र में रविवार रात एक मकान की छत के लेंटर दंपती के ऊपर गिर पड़े। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार सालों पुराने पोहरी किले के भीतर बस्ती के रहने वाले राजेश त्रिवेदी उम्र 60 साल और पत्नी अनिता त्रिवेदी उम्र 57 साल एक कमरे थी। तभी रात दस बजे कमरे की छत के बड़े-बड़े 12 लेंटर भरभरा कर गिर गए। जिससे छत के मलबे के नीचे दो दब गए थे। बताया गया हैं इनका बेटा हेमंत कुछ मिनट पहले ही कमरे से बाहर निकला था। जिसने पड़ोसियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। मलबे में दबने से दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि किले के भीतर बस्ती में निवासरत परिवार पुराने जमाने के घरों में ही निवास करते हुए आ रहे हैं। इसके चलते मकान काफी कमजोर भी हैं। परिजनों का कहना हैं कि किले के पास सर्कुला डैम का निर्माण कार्य चल रहा हैं। इसके चलते ब्लास्टिंग की जा रही हैं। ब्लास्टिंग में अधिक बारूद का इस्तेमाल करने से किले के भीतर निवास करने वाले लोगों को कंपन महसूस हो रहा हैं। यह घटना ब्लास्टिंग से हुए कंपन के चलते घटित हुई हैं।