20240914 212245

नाबालिग को घर के पीछे ले गया शिवम: जबरदस्ती RAPE किया और भाग गया, पुलिस ने 2 घंटे में उठाया-SHIVPURI NEWS

20240914 212245

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने नावालिग के साथ रेप की बारदात को अंजाम देने बाले आरोपी को 2 घंटे अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी नावालिग को बहला फुसलाकर घर से दूर ले गया और बहां लेजाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 137 (2),65 (1) बीएनएस 5एम/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शनिवार दिनांक 13 सितंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी शिवम कुचवंदिया जो पडोस में रहता है उसने घर से थोडी दूर ले जाकर उसके साथ जवरदस्ती रेप किया और भाग गया। इसके बाद कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा आरोपी को मनियर में घर के पास से ही महज 2 घण्टे में सघन तलाशी की जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले में त्वरत कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसपी शिवपुरी ने इनाम देने की घोषणा की है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि दीपक पालिया, उनि. पूजा घुरैया, नरेश यादव, रघुवीर सिंह, राहुल कुमार, महेन्द्र सिंह तोमर, अजीत राजावत, देवेन्द्र रावत, रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *