सामान के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा: 4 बुलेरो सवार युवकों ने दुकानदार व उसके बेटे को लाठियों व सरियों से पीटा

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां धोरिया रोड़ पर एक दुकानदार के साथ कुछ दबंगो ने मारपीट कर दी। जहां दुकान संचालक और उसके बेटे के साथ समान के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद के बीच 5 से 6 लोगो ने आकर तीनों के साथ जमकर मारपीट कर दी है।
जानकारी के अनुसार मातादीन गुप्ता उम्र 40 साल निवासी ग्राम खरई ने बताया कि वह शाम करीब 7.30 बजे धोरिया रोड़ पर स्थित अपनी किराने की दुकान पर बैठा था तभी मातादीन के बेटे अमन गुप्ता उसे दुकान से घर लेने अपनी स्कूटी से पहुंचा था। इसी बीच फॉरव्हीलर बुलेरे से आए कुछ युवकों ने दुकान से सामान खरीदा और पैसे मांगने पर विवाद हो गया। और दुकानदार के साथ गालीगलौज करने लगे।
इसके बाद गाड़ी के अंदर से 4 से 5 लोगों ने लाठियों और सरियों से दोनो की मारपीट कर दी। जिसके बाद दोनो को घायल अवस्था में बैराड़ अस्पताल लाया गया जहां मेडीकल उपचार के बाद बैराड़ थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।
जहां फरियादी ने बताया कि सड़ और भीमलाठ के रहने बाले आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के नाम मुलायम यादव भीमलाठ, बैजनाथा सड़, महेश घोंपन का पुरा गसवानी के बताए गए है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अन्य आरोपियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की जा रही है।