Picsart 24 09 10 19 29 10 610

SHIVPURI NEWS-बरिष्ठ भाजपा नेताओं की सुनवाई नहीं: अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

Picsart 24 09 10 19 29 10 610

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ तहसील से आ रही है। जहां मंगलवार को भाजपा के नेताओं ने किसानों की फसल के अतिबृष्टि से नष्ट होने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। एक ओर सरकार कह रही है कि हम किसानों के साथ है तो बहीं इस प्रकार भाजपाईयों का अपनी ही सरकार में ज्ञापन देना बता रहा है कि भाजपा में जनप्रितिनिधयों नेताओं की भी कोई सुनवाई नही है।

मंगलवार को भाजपा के नेताओं ने दोपहर करीब 1 बजे अपनी ही सरकार के सत्ता में होने के वावजूद किसानों की फसल के अतिवृष्टि से नष्ट होने पर रा​हत राशि की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार भले ही हमारी है लेकिन प्रशासन किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की बजाय मूकदर्शक बना बैठा है। विपक्ष का विधायक होने के वावजूद विपक्ष कांग्रेस के द्धारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए भाजपा के नेताओं ने आज अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले लिया है।

अपनी ही सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने गए भाजपा नेताओं ने कहा है कि हमारे किसान भाईयों को बिजली विभाग के द्धारा लगातार परेशान किया जा रहा है। अवैध बसूली और नियम विरूद्ध बिल दिए जा रहे है। उनका कहना था कि प्रशासन हमारी और किसानों की सुनवाई नहीं कर रहा है। सरकार को ध्यान दिलाने और होश में लाने हमने आज ज्ञापन दिया है।

इस ज्ञापन में माताचरण शर्मा जिला संयोजक बरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी, मुन्ना रावत जनपद पंचायत उपाध्यक्ष,विजय यादव जिला कार्यसमीति सदस्य भाजपा, जनवेद वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ हाकिम यादव जिला मंत्री किसान मोर्चा शिवपुरी के साथ किसान और भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकार मौजूद थे। देखा जाए तो अगर भाजपा सरकार के बरिष्ठ नेताओं द्धारा अपनी ही सरकार में ज्ञापन देकर अपनी मांग रखना पड़ रहा है। तो फिर जनता की हालत होगी।

​इस ज्ञापन के संबंध में भाजपा बैराड़ के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल का कहना है कि ज्ञापन के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं ​है नाहिं मेरे संज्ञान में है, हमारे यहां बरिष्ठ भाजपा संयोजकों का कोई आयाम नहीं है। में इस संबंध में हमारी पार्टी के जिलाध्यक्ष से बात करूंगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *