SHIVPURI NEWS – कार ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को कुचल दिया: बेटे की मौत, पिता का इलाज जारी

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गुना-शिवपुरी हाईवे पर शुक्रवार रात कृष्णा होटल के पास कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस घटना में बेटे की मौत हो गई, वहीं गंभीर घायल पिता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पवार 12 साल के बेटे रणवीर सिंह पवार के साथ शुक्रवार रात 10 बजे के लगभग बांसखेड़ी गांव में अपने किसी परिचित से मिलकर इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान कृष्णा होटल के पास एक कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में घायल हुए पिता-पुत्र को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 12 साल के रणवीर सिंह पवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं वीरेंद्र सिंह पवार का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।