छिमछिमा मेले में पैदल जा रहे यात्रियों के लिए बैराड़ में जगह जगह आयोजित हो रहे भंडारे

बैराड़। प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के मेले के अवसर पर हर बर्ष बैराड़ नगर में पैदल दर्शन करने जाने बाले श्राद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन नगरभर में विभिन्न समीतियों द्धारा नगरवासियों एवं समाजसेवियों द्धारा किया जाता है। इस बर्ष छिमछिमा हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन 7 सितंबर शनिवार को होने जा रहा हैं।
मेले में लाखों की संख्या में काफी दूर से यात्री पैदल दर्शन करनें पहुंचते है। बैराड़ से होकर जाने बाले श्राद्धालुओं के लिए नगर के लोगों के द्धारा जगह जगह भंडारे,चाय, नाश्ता,फल,पानी आदि विभिन्न प्रकार से सेवा प्रसादी दी जा रही है।
बैराड़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रवासियों के द्धारा इस प्रकार के भंडारे आयोजित कर सेवा दी जा रही है। बता दे कि बैराड़ की समीति के द्धारा नगरवासियों से सहयोग लेकर छिमछिमा धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जोकि इस बर्ष भी आयोजित किया गया है। जहां लाखों की संख्या में श्राद्धालु प्रसाद ग्रहण करते है।