Picsart 24 09 06 20 30 23 379

छिमछिमा मेले में पैदल जा रहे यात्रियों के लिए बैराड़ में जगह जगह आयोजित हो रहे भंडारे

Picsart 24 09 06 20 30 23 379

बैराड़। प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के मेले के अवसर पर हर बर्ष बैराड़ नगर में पैदल दर्शन करने जाने बाले श्राद्धालुओं ​के लिए भंडारे का आयोजन नगरभर में विभिन्न समीतियों द्धारा नगरवासियों एवं समाजसेवियों द्धारा किया जाता है। इस बर्ष छि​मछिमा हनुमान मंदिर पर मेले ​का आयोजन 7 सितंबर श​निवार को होने जा रहा हैं।

मेले में लाखों की संख्या में काफी दूर से यात्री पैदल दर्शन करनें पहुंचते है। बैराड़ से होकर जाने बाले श्राद्धालुओं के लिए नगर के लोगों के द्धारा जगह जगह भंडारे,चाय, नाश्ता,फल,पानी आदि विभिन्न प्रकार से सेवा प्रसादी दी जा रही है।

बैराड़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रवासियों के द्धारा इस प्रकार के भंडारे आयोजित कर सेवा दी जा रही है। बता दे कि बैराड़ की समीति के द्धारा नगरवासियों से सहयोग लेकर छिमछिमा धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जोकि इस बर्ष भी आयोजित किया गया है। जहां लाखों की संख्या में श्राद्धालु प्रसाद ग्रहण करते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *