Picsart 24 09 04 21 05 20 301

SHIVPURI NEWS-कन्हैया की लाश महुअर नदी में मिली: कल से गायब था, नदी किनारे खड़ी मिली BIKE

Picsart 24 09 04 21 05 20 301

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां मुक्तिधाम के पास महुअर नदी में मंगलवार की दोपहर डूबे 25 साल के युवक का शव आज बुधवार की दोपहर गोताखोरों की मदद से नदी से ढूंढ लिया गया हैं। बता दें कि युवक की बाइक मंगलवार को नदी किनारे परिजनों को मिले थे। तभी से युवक लापता था। युवक के नदी में डूबने के कयास लगाए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार वार्ड 5 गाडीवान मोहल्ला का रहने बाला 25 साल का रौबी उर्फ कन्हैया बर्मा मंगलवार को अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था। हालांकि, दोपहर उसकी बाइक मुक्तिधाम के पास महुअर नदी के पास खड़ी हुई मिली थी। इसके बाद रौबी उर्फ कन्हैया बर्मा का कोई सुराग नहीं लगा था।

बताया गया है कि रौबी उर्फ कन्हैया वर्मा के साथ किसी ओर को भी देखा था। इससे उसकी नदी में डूबने की संभावना बढ़ गई थी। परिजन और पुलिस लगातार रौबी उर्फ कन्हैया बर्मा की तलाश कर रहे थे। हालांकि, मंगलवार की देर शाम तक रौबी उर्फ कन्हैया वर्मा का कोई सुराग नहीं लग सका था। आज (बुधवार) की दोपहर नदी में कुछ गोताखोरों को उतारा गया था। इसके बाद रौबी उर्फ कन्हैया वर्मा का शव महुअर नदी मे कुम्हरा रपटा के पास से खोज लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *