Picsart 24 09 04 21 06 32 416

SHIVPURI में एक महिला और एक पु​रूष की मौत: एक ने गटका जहर, दूसरे को सांप ने डसा

Picsart 24 09 04 21 06 32 416

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है। जहां दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। पुरुष की सांप के काटने से, वही महिला की सल्फास खाने से मौत हो गई। दोनों ही मामलों में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करा दिया है।

जानकारी के अनुसार पहली घटना रन्नौद थाना क्षेत्र के टोकनी गांव की है, जहां सोते वक्त 35 साल के मिथुन आदिवासी को रात में सांप ने काट लिया। पहले परिजन मिथुन के झाड़फूंक में लगे रहे। जब तबीयत में सुधार नहीं आया तब परिजन आज बुधवार की सुबह 6 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं, दूसरी घटना इंदार थाना तरावली गांव की है, जहां बुधवार को 50 साल की सकुंतला यादव ने सल्फास खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन सकुंतला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे राहुल यादव ने बताया कि पिता कि तबीयत खराब होने के चलते उसकी मां परेशान थीं। पिता की एंजियोग्राफी की खबर सुनकर उन्होंने सल्फास का लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *