Picsart 24 08 24 15 09 39 846

SHIVPURI में बस ने पुलिस EXAM-QUALIFY कर फिजीकल की तैयारी कर रहे दिलकुमार को कुचलकर मार डाला

Picsart 24 08 24 15 09 39 846

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अमोला कॉलोनी के पास एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अमोला थाना पुलिस ने बस जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दुर्घटना में बाइक बस के नीचे फंसकर रह गई थी।

जानकारी के अनुसार गौरखपुर से स्लीपर बस इंदौर की ओर जा रही थी। बस आज सुबह अमोला कॉलोनी NH-27 हाईवे से होकर इसी दौरान बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना में सिरसौद टोकनपुर मजरा के रहने वाले बाइक चालक दिलकुमार पुत्र रामरतन लोधी उम्र 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि बस के ड्राइवर ने बस को भगा ले जाने का प्रयास किया था। लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मौके पर मौजूद भीड़ ने हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बस की ड्राइवर सीट के पास शराब की खुली हुई बोतल और नमकीन मिला है। माना जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था।

बताया गया है कि सिरसौद टोकनपुर मजरा के रहने वाले बाइक चालक दिलकुमार लोधी पुलिस भर्ती की लिखित होने वाली परीक्षा पास कर चुका था। अब उसे पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देनी थी। इसी की तैयारी में दिलकुमार जुटा हुआ था। वह हर रोज सुबह उठकर अमोला के ग्राउंड जा कर अपनी तैयारी करता था। आज भी दिल कुमार ग्राउंड से फिजिकल की तैयारी कर वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। लेकिन उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *