बैराड़ में 50 साल के ग्रामीण ने गटका जहर: अस्पताल लाने से पहले ही रास्ते में तोड़ा दम

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र के गोवर्धन थाना अंतर्गत आने बाले ठेवला गांव में एक 50 वर्षीय ग्रामीण ने जहर खाकर सुसाइड करा लिया। इसके बाद परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में ही ग्रामीण ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार ठेवला गांव के रहने वाले श्रीनिवास आदिवासी ने बताया कि उसके भाई रमेश आदिवासी को उलटी हो रही थी। जिसे बैराड़ इलाज के लिए लाया गया जहां अस्पताल में कोई डॉक्टर न मिलने पर परजिन उसे जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर निकले।
इसके बाद रमेश को जिला अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी मौत का कारण जहर खाना बताया है। इस मामले में अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
Advertisement