Picsart 24 08 18 15 34 36 893

शिवपुरी में सांड युद्ध: पेट में घुसाया सींग,गौ सेवको ने बचाई जान

Picsart 24 08 18 15 34 36 893

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लालकोठी के पास एक गली से सामने आया। जहां शनिवार रात दो सांडों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। दोनों सांडों का आपस में झगड़ा करीब बीस मिनट तक चला। इस दौरान रहवासी भी दहशत में रहे। जब तक सांड झगड़े उस वक्त तक आवागवन बंद हो गया था। बता दें कि दो सांडों के झगड़े में एक सांड के पेट में दूसरे सांड ने अपना सींग घुसा दिया था। इससे सांड गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका गौसेवकों ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार कराया। उसके बाद उसे नगर पालिका के वाहन के द्वारा ले जाया गया।

बता दें कि बारिश के दिनों में शिवपुरी शहर भर में आवारा मवेशी सड़कों पर आकर बैठ रहे हैं। इससे कई बाइक चालक दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं। इसके अतिरिक्त आवारा मवेशियों के बीच कभी भी जंग छिड़ जाती है। उनके झगड़े से आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त होते है साथ ही राहगीर भी घायल हो जाते हैं अब तक ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुके हैं।

रविवार रात भी फिजिकल क्षेत्र में एक बार फिर दो सांडों के झगड़े में एक सांड गंभीर रूप से घायल हुआ गनीमत रही कि झगड़े में कोई राहगीर सांडों की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। इसके बाद भी शिवपुरी नगर पालिका के द्वारा सड़क पर घूमते इन मवेशियों को गौशाला नहीं पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *