Picsart 24 08 05 20 44 11 566

बैराड़ में नाले में बहा बुजुर्ग: रात में 4 घंटे की सर्चिंग के बाद बुजुर्ग की लाश रिकवर

Picsart 24 08 05 20 44 11 566

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है। जहां रविवार की रात एक बुजुर्ग सड़-ककरई मार्ग पर बने रपटे नाले को पार करते वक्त बह गया। जिसका शव रविवार सोमवार की रात सुबह 3 बजे पुलिस ने बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार सड़ गांव का रहने वाला जगन्नाथ आदिवासी उम्र 60 साल रविवार की रात 8 बजे जंगल से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान सड़-ककरई सड़क के बीच बने रपटे को पार कर रहा था। रपटे पर से एक से डेढ़ फीट पानी था। इसे पार करने के दौरान वह बह गया।

बुजुर्ग को नाले में बहता हुआ गांव के सोनू नाम के युवक ने देख लिया था। उसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल वैश्य और बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने मय दल के मोर्चा संभाल लिया था। रात में ही बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी थी। करीब चार घंटे की तलाशी के बाद बुजुर्ग का शव 100 मीटर दूर नाले में मिल गया।

बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य ने बताया ​कि हमें सूचना मिलने के बाद सड़ गांव पहुंचे और मौके पर एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर कलेक्टर और एसडीएम महोदय के सहयोग से नाले में बहे बुजुर्ग की तलाश की तो करीब 4 घंटे की सर्चिंग के बाद सुबह करीब 3 बजे शव नाले के किनारे पाया गया। चूुकि आगे घना जंगल और नाले का नदी में मिलने के कारण इतना समय लग गया।

तहसीलदार ने बताया मृतक के परिवार को हमारे द्धारा ​तत्काल अंत्योष्टि हेतु 5 हजार रूपए की सहायता प्रदान की है बांकि जो भी मदद हो सकती है मृतक आदिवासी के परिवार को की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *