शहर में उत्पाद मचा रहे 4 नशेड़ियों को शिवपुरी पुलिस ने दबौचा, भेजा जेल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व नशे मे आम लोगों को परेशान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार 2 अगस्त 2024 को सूचना मिली कि सूबात मस्जिद के पास माधव चौक पर दो व्यक्ति सन्नू पुत्र स्व. जगदीश खटीक उम्र 32 साल निवासी सइसपुरा एवं भूरा पुत्र रामदास जाटव उम्र 35 साल निवासी फिजीकल चौकी के नीचे उत्पात कर रहे है एवं दीनदयाल रसाई के सामने पुराना बस स्टेण्ड शिवपुरी पर पवन पुत्र ब्रजवल्लभ शर्मा उम्र 35 साल निवासी इन्द्राकालोनी बदरवास एवं बल्लू साहू पुत्र धनीराम साहू उम्र 32 साल निवासी घडियाली मोहल्ला करैरा के उत्पात कर रहे है।
इसके बाद तत्काल ही पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपीगण उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो चारो व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त०क० 85,86,87,88/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया।
चारो आरोपी व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, रविन्द्र सिनोरिया बीरबल, मनीष पचौरी, राघवेन्द्र, जगदीश की विशेष भूमिका रही।