अपने भाई के घर आई महिला के साथ मामा-भांजे ने किया RAPE: थाने में नहीं हुई सुनवाई SP के पास पहुंची पीड़िता

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां नरवर में अपने भाई के घर आई महिला के साथ मामा-भांजे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई थी। एसपी ऑफिस में आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद पीड़िता नरवर थाने दोबारा पहुंची। जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसके साथ पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप है। इसी की शिकायत आज फिर महिला ने एसपी से करते हुए दोबारा न्याय की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 17 जुलाई को वह अपने नरवर के रहने वाले भाई के घर गई हुई थी। रात में वह भाई के घर के बाहर पलंग बिछा कर सो गई थी। इसी दौरान अजय कुशवाह और उसका मामा राजू कुशवाह ने आकर जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत नरवर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इसके बाद वह अपनी फ़रियाद लेकर एसपी ऑफिस आई थी। एसपी ऑफिस से उसे कार्रवाई से जुड़ी पर्ची दी गई थी और थाने जाने की बात कही थी। जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की और उसे भगा दिया था।
महिला का कहना है कि वह मेडिकल कराने को तैयार है। ऐसे में मामला फर्जी पाया जाता है तो वह अपने ऊपर भी कार्रवाई को राजी है। हालांकि, उसकी सुनवाई नरवर पुलिस नही कर रही हैं। इसी के चलते आज वह अपनी फरियाद दोबारा लेकर एसपी ऑफिस पहुंची हैं। मामले में नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव का कहना हैं कि महिला की शिकायत थाने आई हैं। महिला अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
