Picsart 24 07 30 19 24 47 164

मेरे पिता को चिकिन खाने बुलाया और मार डाला: निष्पक्ष जांच को लेकर SP से लगाई गुहार

Picsart 24 07 30 19 24 47 164

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक बेटे ने अपने पिता की मौत के मामले में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। पीडित का कहना है कि उसके पिता को चिकिन खिलाने के बहाने घर से ले गए और बाद में फोन करके पिता के बोलबंद होन की बता कही थी। पीड़ित ने आरोपियों पर हत्या करने की बात कही है। और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अरविंद वंशकार पुत्र आशाराम वंशकार उम्र 27 साल निवासी ग्राम भगवां ने बताया कि बीते 29 जून ​को मेरे पिताजी आशाराम वंशकार को शाम 8 बजे राहुल शा​हू बुलाकर रामसिंह लोधी के घर यह कहकर ले गए कि चिकिन बनाया है रामसिंह ने तुम्हें खाना खाने घर बुलाया है।

पीडित ने बताया कि इसके बाद रामसिंह के भाई शालिगराम मेरे घर आया और बोला कि तुम्हारे पिता खाना खाने के बाद गिर पड़े है। इसके बाद मैने अपने परिजनों के साथ जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है।

पीडित ने मंगलवार को एसपी से गुहार है कि मेरे पिता की हत्या को 1 महीना हो गया हैंं। घटना मे निष्पक्ष जांच की जाए क्योंकि हमे आशंका है कि मेरे पिता का मडर हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *